अपराध
पुलिस ने चार युवकों के निवास स्थान पर दबिश देकर प्रतिबंधित कैप्सूलों की खेप की बरामद
शिमला। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कांगड़ा पुलिस की टीम ने चार युवकों से दो हजार से अधिक प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं। इसके अलावा युवकों के निवास स्थान पर दबिश देकर वहां से भी पुलिस ने प्रतिबंधित कैप्सूलों की खेप बरामद की है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम बाईपास मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास गश्त कर रही थी।
इस दौरान एक गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें सवार चार युवकों से 2088 के करीब प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए। चारों युवक धर्मशाला के योल के रहने वाले हैं। इसके बाद जब युवकों के घर पर योल में दबिश दी गई तो वहां से भी 300 से अधिक प्रतिबंधित कैप्सूल पुलिस ने बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।