दिनदहाड़े दादी और पोते को मारी गोली, मामले की जांच कर रही पुलिस
जौनपुर। नईगंज में एक अस्पताल के पास बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े दादी और पोते को गोली मार दी। घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं गोली लगने से पोते की हालत अधिक गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस के मुताबिक दादी कलावती और पोता सनी यादव का नईगंज में कटरा है। इसमें कई दुकानें हैं। सोमवार की सुबह गमछे से मुंह बांधे बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और दादी- पोते को गोली मार दी।
सनी यादव के बाएं पैर में घुटने के पास और पीठ पर गोली लगी। जबकि दादी कलावती के बाएं पैर में गोली लगी। घटना के समय दोनों आसपास ही बैठे थे। जिससे दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन- फानन दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पोते की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।