चनेटी रोड पर युवती की सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

यमुनानगर। जिले के बूड़िया से चनेटी रोड पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेतों के पास झाड़ियों में एक युवती का शव मिला, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। शव की हालत अत्यंत भयावह थी — युवती का सिर धड़ से अलग था और चेहरा बुरी तरह से धारदार हथियार से विकृत किया गया था। इसके अलावा शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म पाए गए हैं, जिससे किसी निर्मम हमले की आशंका जताई जा रही है।
इस खौफनाक मंजर का सबसे पहले पता उस समय चला, जब कुछ महिलाएं रोज की तरह खेतों में चारा लेने गईं। झाड़ियों में शव को देखकर वे दहशत में आ गईं और तुरंत गांव में जाकर इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार युवती की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, उसके हाथों में शादी का चूड़ा और हल्की मेहंदी के निशान मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि वह हाल ही में विवाहिता बनी थी। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य वस्तु नहीं मिली है जिससे शिनाख्त हो सके।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और आसपास के गांवों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। जांच अधिकारियों का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई हो सकती है और बाद में शव को सुनसान खेतों में फेंक दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को युवती की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को तुरंत सूचित करें।
इस वीभत्स घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।