बुजुर्ग की धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। कुम्हारी थाना क्षेत्र में देर रात एक बुजुर्ग की धारदार हथियार और लाठी डंडे से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। घायल बुजुर्ग को रात में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कुम्हारी थाना के रामपुर चोरहा गांव में उस समय सनसनी मच गई जब एक बुर्जुग की खून से लथपथ घायल अवस्था में घर के बाहर पड़ा हुआ था। बुजुर्ग के घर शादी समारोह की तैयारी चल रही थी इस दौरान घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से वार कर फरार हो गए। परिजनों जब घर के बाहर आए जिसके बाद बुजुर्ग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड दिया।
मृतक भागवत मारकंडे के घर उसके बेटे की शादी 19 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। जिसकी तैयारी परिजन कर रहे थे। बेटे की शादी की खुशी मातम में बदल गई। बुजुर्ग की मौत की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची।पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलने पर कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।प्रथम दृष्ट बुजुर्ग की हत्या पारिवारिक विवाद जताई जा रही है पुलिस ने मृतक के चारो बेटो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही पुलिस आसपास के लोगो से जानकारी ले रही है।