मुजफ्फरपुर। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर सड़क पर पानी गिराने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है। वहीं, मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस जांच में जुटी है। घटना जिले के बरूराज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सड़क पर पानी गिरने के विवाद को लेकर गांव के कुछ आरोपितों के द्वारा अपने ही पड़ोस के एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई, जिसमें घायल शख्स की मौत हो गई।
ग्रामीण का विरोध और आक्रोश को देख मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, मृतक के डेड बॉडी को कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना में परिजन ने आरोपियों के खिलाफ पीट- पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के करबाला गांव का देर रात का बताया गया है। बताया जा रहा है एक पगडंडी सड़क पर एक बच्चे द्वारा पानी गिरा दिया गया था, जिसके बाद बढ़ी कहासुनी और विवाद को लेकर बच्चे के घर के लाल बहादुर महतो बीच बचाव करने के लिए आए, जिसके बाद हुई मारपीट में करबला निवासी 52 वर्षीय लाल बहादुर महतो की पिटाई कर दी गई।
इस दौरान दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज किया गया था, जिसके बाद पिटाई से गंभीर रूप में जख्मी की मौत हो गई है।वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजन में चीख-पुकार मच गई है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरूराज थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। बरुराज थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक रास्ते पर पानी गिराने के विवाद को लेकर उस घटना को अंजाम दिया गया है। इसके एक शख्स की मौत हो गई है। हत्या करने का परिजन ने आरोप लगाया है और फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कारवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस पीड़ित परिवार से बयान लिया जा रहा है।