मधेपुरा। जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र में मंगलवार की सुबह आठ वर्षीय मयंक कुमार का अपहरण कर लिया गया। मयंक चौसा थानाक्षेत्र के फुलौत पूर्वी पंचायत के निवासी राजेश कुमार साह का बेटा है। वह आलमनगर स्थित कृष्णा बोर्डिंग स्कूल में यूकेजी का छात्र है। बताया जा रहा है कि सुबह 6:30 बजे के करीब वह स्कूल बस से स्कूल जा रहा था, जब कड़ामा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बस को रोकने का इशारा किया। उन्होंने ड्राइवर को हथियार दिखाकर धमकाया और मयंक को बस से उतारकर अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे।
वहीं, जब घटना की जानकारी मयंक के परिवार को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर मयंक के गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मयंक के चाचा राजीव कुमार ने बताया कि बस में मौजूद एक अन्य बच्चे ने राजा कुमार नामक व्यक्ति को अपहरण करते देखा था। हालांकि परिवार का राजा कुमार से कोई निजी विवाद नहीं है, जिससे यह मामला और अधिक रहस्यमयी बन गया है।
परिवार ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि अपहरण फिरौती के उद्देश्य से किया गया हो। लेकिन अब तक अपहरणकर्ताओं की ओर से किसी प्रकार की मांग नहीं की गई है। इस घटना के बाद स्थानीय राजद नेता ई. नवीन कुमार निषाद ने आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
मधेपुरा पुलिस क्षेत्र में खोजबीन में जुटी है और जल्द से जल्द मयंक की बरामदगी का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, ताकि अपहरणकर्ताओं के बारे में सुराग मिल सके और मयंक को सुरक्षित घर वापस लाया जा सके।