कपूरथला। बस अड्डा रोड पर स्थित एक मोबाइल शोरूम पर सोमवार को हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला की तरफ से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। मामला रंगदारी से जुड़ा है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक युवक सरेआम फायरिंग करता दिख रहा है। एसपी डिटेक्टिव सर्बजीत राय ने बताया कि आरोपी फायरिंग करने के बाद एक पर्ची फेंककर गए जिसमें हिंदी में हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला का नाम लिखा है और एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
फायरिंग में शोरूम के सारे शीशे टूट गए हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह तथा अन्य पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, फायरिंग की इस घटना में मोबाइल शोरूम के शीशे टूट गए हैं। लेकिन फिलहाल कोई घायल नहीं है।