अमृतसर। तीन लुटेरों ने फोन देख रहे एक प्रवासी से फोन छीनने की कोशिश की। जब प्रवासी ने फोन देने से मना किया और विरोध करना चाहा तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी। बुरी तरह से जख्मी प्रवासी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम अनिल कुमार है और वह यूपी का रहने वाला था। वारदात वडाला जोहल इलाके की है, जहां पर वह कंबाइन चलाने का काम करता था।
सूचना मिलने पर थाना वडाला जोहल की पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक यूपी का रहने वाला अनिल कुमार (25) अमृतसर के वडाला जोहल में कंबाइन चलाता था। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने काम की जगह पर बाहर चारपाई पर बैठा फोन देख रहा था। इतनी देर में बाइक पर तीन युवक आए और उससे फोन छीनने लगे। अनिल ने फोन देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर अनिल भी लुटेरों के साथ भिड़ गया। इतनी देर में लुटेरों में से एक ने पिस्टल निकाली और सीधी गोली चला दी। गोली अनिल के सीने के पास लगी।
गोली मारने के बाद लुटेरे तुरंत मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर कमरे के अंदर खाना खा रहे उसके भाई और अन्य मजदूर भागकर बाहर आए और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। थाना वडाला जोहल की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के हवाले किया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी तलाशे जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।