बेटी की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के चर्चित स्मैक तस्कर की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके दोस्त पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी कैफे संचालक दूसरे समुदाय का है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। इलाके के स्मैक तस्कर की दूसरी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 साल की सौतेली बेटी मंगलवार शाम पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ कस्बे में गई थी। दो घंटे बाद लौटी तो बहुत परेशान थी। बेटी ने बताया कि कस्बे में इंटरनेट कैफे चलाने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने उसे कैफे के अंदर ले जाकर अश्लील हरकत की। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
उसी रात साढ़े नौ बजे बाइक से युवक अपने साथियों के साथ उसके घर के सामने आया और गाली-गलौज कर चला गया। आरोप है कि इससे उनकी बेटी दहशत में आ गई। इस वजह से उसने रात में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब वह बुधवार सुबह उसके कमरे में गईं तो वह बेड पर बेसुध पड़ी थी। परिजनों ने उसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बृहस्पतिवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। किला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसमें नींद की गोलियां खाने की वजह से मौत की बात सामने आई।
पुलिस अफसरों ने आरोपी को बुलाकर पूछताछ की तो उसने युवती से दोस्ती की बात बताई। कहा कि झगड़ा व छेड़खानी जैसी कोई बात नहीं है। परसों उसके जन्मदिन पर भी वह सहेली के साथ आई थी। पुलिस ने इससे संबंधित फोटो व फुटेज चेक की। एसपी उत्तरी ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इसी किशोरी ने पिछले साल दूसरे तस्कर के डॉक्टर बेटे पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला एक ही समाज व रिश्तेदारी से जुड़ा होने की वजह से घर में ही उस रिपोर्ट को लेकर काफी कहासुनी हुई थी। बाद में किशोरी कोर्ट में बयान से पलट गई और आरोपी को क्लीनचिट मिल गई। पिछले दिनों किशोरी की मां की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। अब बेटी की मौत को लेकर भी कस्बे में कई तरह की चर्चा है।