रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा। मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से पूरब शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मुरलीगंज थाना पुलिस को दी। सूचना पर मुरलीगंज थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत रंजीत कुमार के पुत्र संजीत कुमार (25) के रूप में की है। युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान मिले। लोगों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया। , जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़ा देखा। पहले किसी ने अधिक ध्यान नहीं दिया, लेकिन पास जाकर देखा तो स्थिति संदिग्ध नजर आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर शव मिलने की खबर से आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। लोग घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है, ताकि विस्तृत जानकारी मिल सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरलीगंज थाना के एएसआई जलधर यादव ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। जीआरपी के साथ समन्वय कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।