डायन कहकर तेज धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
गया। पूर्व वार्ड सदस्य को डायन कहकर गला रेत दी। इस हत्या का आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगा है। मृतक महिला की पहचान पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी के रूप में हुई है। घटना गया डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नयकाडीह गांव की है। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिर घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और छानबीन में जुट गई।
घटना के संबंध में मृतक की बेटी शिला कुमारी ने बताया कि उसका अपने पटेदार से जमीनी विवाद चल रहा था। वेलोग हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित किया करता था। जमीनी विवाद में 2021 में मृतक के पति पर भी जानलेवा हमला हुआ था। उसके बाद से स्थानीय थाना में कई बार जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन दिया गया, लेकिन थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज उनलोगों ने गला रेतकर शव को गांव के समीप बधार में फेंक दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि किसी तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की घटना की गई है। घटना के बाद मैगरा थाना पुलिस और भदवर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जमीनी विवाद और डायन कहकर प्रताड़ित किया गया। आस पास और परिजनो से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। मृतक के परिजनो के द्वारा जिसपर आरोप लगाया गया है वह फरार हैं। मृतक के परिजनो के द्वारा इसकी शिकायत पूर्व में थाना में की गई थी, जिसकी जांच की जा रही है। अगर इसमें थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आएगी तो कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है।