पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार
मऊ. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में एक और इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि थाना रानीपुर क्षेत्र में औसतपुर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी शातिर अपराधी अरुण राजभर उर्फ डाढ़ी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके तत्काल उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा अजीत दुबे चौकी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ काझा से पड़री सड़क मार्ग पर गोदाम के पास सघन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दो बदमाश गमछे से मुंह बांधे हुए बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए. उनको रुकने का इशारा किया गया तो अजीत दुबे के ऊपर फायर करते हुए पड़री की तरफ भागे.
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि थानाध्यक्ष रानीपुर राजकेशर सिंह मय हमराही कर्मचारी के साथ थे. तभी सूचना मिली कि बदमाश चौकी इंचार्ज काझा अजीत दुबे के ऊपर फायर करके पड़री से असलपुर की तरफ भाग रहे हैं. पुलिस बल को देखते ही बदमाशों द्वारा फायर किया गया जिससे सरकारी गाड़ी में गोली लगी. जवाबी फायरिंग की गई तो बदमाशों द्वारा कई राउंड फायर किए गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर मे घुटने के नीचे गोली लग गई.
जिस आपराधी को गोली लगी वह मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के रहने वाले राजेश राजभर का पुत्र अरूण राजभर उर्फ दाढ़ी था. 26 वर्ष का यह अपराधी मुअसं 22/2023 धारा 392/411 भादवि. थाना रानीपुर जनपद मऊ व मुअसं. 60/23 धारा 392 भादवि. थाना रानीपुर जनपद मऊ मे वांछित है. हालांकि, इस दौरान दूसरा बदमाश खेत और नदी का लाभ लेते हुए मौके से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है. अभियुक्त के पास से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक 32 बोर की पिस्टल व कई राउंड खोखा बरामद हुआ.