हरिद्वार: (Haridwar) गंगा नदी के बीच टापू में फंसे चार लोगों को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर सभी ने पुलिस का धन्यवाद किया।जानकारी के मुताबिक सिटी कंट्रोल रूम को पंडित दीनदयाल वाहन पार्किंग के पीछे नदी में टापू पर 4 लोगाें के फंसे होने की सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू कर चारों व्यक्तियों को जल पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला। बाहर निकाले गए लोगों ने अपने नाम मिंटू शेरावत निवासी भोकारेहडी मुजफ्फरनगर, पंकज शर्मा निवासी नजीबाबाद, कपिल कौशिक व तोता राम निवासीगण मथुरा बताए। सभी ने जल पुलिस का आभार जताया।
Related Articles
Check Also
Close