हरिद्वार: (Haridwar) गंगा नदी के बीच टापू में फंसे चार लोगों को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर सभी ने पुलिस का धन्यवाद किया।जानकारी के मुताबिक सिटी कंट्रोल रूम को पंडित दीनदयाल वाहन पार्किंग के पीछे नदी में टापू पर 4 लोगाें के फंसे होने की सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू कर चारों व्यक्तियों को जल पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला। बाहर निकाले गए लोगों ने अपने नाम मिंटू शेरावत निवासी भोकारेहडी मुजफ्फरनगर, पंकज शर्मा निवासी नजीबाबाद, कपिल कौशिक व तोता राम निवासीगण मथुरा बताए। सभी ने जल पुलिस का आभार जताया।
Related Articles
फर्जी निकाहनामा भेजकर मामी ने अपने ही भांजे का तुड़वा दिया रिश्ता, भांजे ने खोले सारे राज
January 30, 2023

UP में फिर ज्योति मौर्या जैसा केस! अफसर बनते ही प्रोफेसर पति को छोड़ा, मिलने गया तो पिटवाया
December 20, 2023
Check Also
Close