ग्रेटर नोएडा में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में ई रिक्शा चालकों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने लंगड़ा बनाकर अस्पताल में भिजवा दिया है। दोनों बदमाश एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ एटीएस गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बाइक को मोड़कर हिंडन पुश्ते की भाग निकले। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया। इस दौरान तेज गति में होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक नीचे गिर गए। खुद को घिरा देखकर दोनों युवकों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम रियासत उर्फ भूरा पुत्र समीर बख्श व दानिश पुत्र मुशर्रफ बताया। इनके पास से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अगस्त माह वर्ष 2023 में गौर सिटी पार्क एवेन्यू, पुराना हैबतपुर, तिगड़ी गेट से ई रिक्शा चालकों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर ई रिक्शा लूटा था।
बदमाशों ने बताया कि वह ई रिक्शा चालकों को अपनी बातों के जाल में फंसा कर उनसे दोस्ती कर लेते थे। इसके बाद वह चाय व अन्य पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देते थे। बेहोश होने के बाद वह उनके वाहनों को लेकर फरार हो जाते थे। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए रियासत उर्फ भूरा पर जनपद गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड तथा दानिश पर 12-12 मुकदमे दर्ज हैं।