अपराध की योजना बना रहे गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, दो आरोपी हुए फरार
बिहार। मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे, जबकि तीन आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा गया। फरार अपराधियों की तलाश जारी है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान औराई थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी निवासी कृष्ण कुमार और सुमित कुमार, तथा जीवाजोर गांव निवासी कारण कुमार के रूप में हुई है।
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला कि ये बदमाश देर रात सड़क किनारे रुककर राहगीरों का इंतजार करते थे। पहले वे यात्रियों से दोस्ती बढ़ाते और भरोसा जमाने की कोशिश करते, फिर सुनसान जगह पर लूटपाट को अंजाम देते थे। यह एक नया गिरोह बन रहा था, जिसके तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र में देर रात यात्रियों और राहगीरों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस को इस गिरोह की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियारों के अलावा लूटपाट में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई हैं। पुलिस अब पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है।