अपराध

रैगिंग के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों को किया गिरफ्तार 

हिमाचल। प्रदेश के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में रैगिंग के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने शिकायत के आधार पर की। इसमें प्रथम वर्ष के छात्र ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग और मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया है कि वीडियो में एक युवक को गालीगलौज के साथ लात और थप्पड़ और बेल्ट से मार रहे हैं।

इसके बाद उसे जबरन नशा कराया जा रहा है। पुलिस जांच के लिए विवि परिसर पहुंची और छात्रों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। उधर, पुलिस ने मामले में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निवासी करण डोगरा, मंडी के बल्ह निवासी चिराग राणा और हमीरपुर के भोटा निवासी दिव्यांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छात्र बिलासपुर के घुमारवीं से है। विवि प्रशासन ने भी अपना पक्ष रखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की गई है।

बाहरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने बताया कि मामला सामने आते ही एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक की गई। इसमें निर्णय लिया गया दोषी पाए गए छात्रों को विवि और हास्टल से निकाल दिया गया है। पुलिस को भी मामला सौंप दिया गया है। यह मामला छात्रों की आपसी रंजिश के चलते हुआ है। ये दोनों छात्र अपने स्कूल में एक साथ पढ़ते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights