
हरियाणा। कलानौर के प्रवीण हत्याकांड मामले में आरोपित हिमांशु ,आलोक,नोनी तीनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कलानौर के खैरडी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें तीनों आरोपियों को वारदात की जगह मौके पर पहुंचकर सीन आफ क्राइम बनाया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा छुपाए गए रेलवे स्टेशन पर वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू व मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए व निशानदेही की गई हैं।
दरअसल पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कलानौर निवासी शारदा ने शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। छोटी बेटी जो शादीशुदा है, जबकि बेटा रिंकू है व उससे छोटा बेटा 22 साल का मृतक प्रवीण शनिवार देर शाम खाना खाकर बाहर घूमने गया था। रास्ते में चौपाल के पास तीन चार युगों ने उसके बेटे को रोक चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर अपने पति प्रेम के साथ मौके पर पहुंची देखा कि आरोपी कलानौर निवासी आलोक ,हिमांशु, नोनी चाकू से हमला कर रहे थे।
हमलावर हमला करके मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। रोहतक एसपी द्वारा गठित डीसीपी राकेश कुमार की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार आरोपी वारदात को अंजाम देकर रेलगाड़ी से फरार हो गए थे। गुरुवार को सभी आरोपितों को कलानौर से गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल रोहतक न्यायालय में आरोपितों पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में जल्द ही हत्या की रंजिश को लेकर खुलासा करेगी।
तीनों हमलावरों को कलानौर से गिरफ्तार कर लिया गया है, मौके पर निशानदेही करवा दी गई है। प्रवीण की हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल आरोपितों को रोहतक कोर्ट में पेश किया जाएगा,आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -राकेश कुमार, डीएसपी कलानौर।