अपराध
तीन हत्याओं के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ललितपुर। पंजाब में तीन हत्याओं के मामले में फरार चल रहे आरोपी पंजाब पुलिस, एसओजी और कोतवाली पुलिस ने ललितपुर जिले के नेहरू नगर से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस आरोपी को लेकर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी का नाम गुरुप्रीत उर्फ गुप्पी सिंह पुत्र दलजीत है। वह पंजाब के होशियारपर का रहने वाला है।
आरोप है कि गुरुप्रीत ने नौ नवंबर 2024 को होशियारपुर में तीन व्यक्तियों की तलवार से हत्या कर दी थी। मामले में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें से 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।