अपराध
आवासीय मकान में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान। पुलिस ने एक आवासीय मकान में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दांव पर लगाई गई 90 हजार 200 रुपए की नकदी जब्त की गई है। इस मामले में तीन मोटर साइकिलों को भी डिटेन किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने केसरगंज क्षेत्र स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां कैलाश कुमार, यासिन शाह, फिरदौस उर्फ गुगु और आरीफ कुरैशी ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने पूरी जगह को घेरकर तलाशी ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है।