नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के आरोपियों से सोमवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में सिपाही के गोली लगी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया। रोजा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा को 29 जनवरी को कोचिंग जाते समय दो युवकों ने रोककर चाकू दिखाया और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। तीसरे युवक ने वीडियो बना लिया था। मामले में सोमवार को हिंदू संगठन के विरोध के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने तसब्बर, लंकुश और कुंवरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर दुष्कर्म का वीडियो को वायरल कर दिया। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहीं थीं। सोमवार रात सवा बारह बजे मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। सीतापुर-लखीमपुर हाईवे वाली नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया है।
आरोपी तसब्बर को पैर में गोली लगी है। लंकुश के पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रात में एसपी सिटी और सीओ सदर ने मौके पर जाकर जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, कुंवरपाल की तलाश की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।