जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों की बेरहमी से गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा। जींद के सफीदों रोड पर जमीनी विवाद के चलते निर्जन गांव के दो भाइयों सतीश व दिलबाग की रात को गोदाम के बाहर गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में निर्जन निवासी मोहित ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ सफीदों रोड बाईपास पर सत्यम गैस एजेंसी के गोदाम के पास जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते उसके पिता सतीश व ताऊ दिलबाग के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने झगड़ा भी किया। पहले उन्होंने उसकी गाड़ी पर भी गोलियां बरसाई। इसमें वह गोली लगने से बच गया।
इस दौरान उन्होंने अपने पिता सतीश और ताऊ दिलबाग को फोन कर हमलावरों से सतर्क रहने की सूचना भी दी थी, लेकिन हमलावरों ने सफीदों रोड पर गोदाम के पास ही रात को फायरिंग कर दी। इसमें सतीश और दिलबाग दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर बेटा मोहित भी वहां पर आया तो दोनों जमीन पर पड़े मिले। मोहित दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।