दीपावली से पहले पुलिस की अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई
पटाखों के गोदाम पर की छापेमारी, करीब ढाई लाख के अवैध पटाखे हुए बरामद, आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो एक्सप्रेस, संवाददाता। दीपावली से पहले पुलिस लगातार अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान सूरजपुर थाना पुलिस ने एक गोदाम पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस ने इस दौरान मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन हैं, लेकिन उसके बावजूद भी काफी लोग चोरी-छिपे इन पटाखों को बेच रहे थे। कुछ लोग लगातार अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के द्वारा एक एक गोदाम में अवैध रूप से पटाखे रखकर बेचे जा रहे हैं । इसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस में कैलाशपुर गांव में आटा चक्की के गोदाम में जाकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया की मौके पर भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे हुए थे। इस दौरान 30 कार्टन व 12 बोरे अवैध पटाखे बरामद किए। इन पटाखों की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। इन दौरान पुलिस ने राज अग्रवाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।यह दादरी का रहने वाला है। सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना के बाद एक गोदाम पर छापेमारी करते हुए अवैध पटाखे बरामद किए गए है। इस दौरान ढाई लाख के पटाखे बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।