उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

पीएम नरेन्द्र मोदी का मेरठ का दौरा आज, करेंगे मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ को मेजर ध्यानचंद खेल विविद्यालय का तोहफा देंगे। सरधना के सलावा में खेल विवि का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले वह शहीद स्मारक में 1857 के अमर शहीदों को नमन करेंगे। करीब तीन घंटे के कार्यक्रम में वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएमओ से जारी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरठ दौरा करीब तीन घंटे का होगा। वह सुबह 11:30 बजे मेरठ में सेना के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से शहीद स्मारक पहुंचेंगे और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन करेंगे। इसके बाद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का जायजा लेंगे। शहीद स्मारक के बाद वे काली पल्टन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इन दोनों जगहों का कार्यक्रम करीब एक घंटे का होगा। काली पल्टन मंदिर के बाद प्रधानमंत्री फिर सेना के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। हेलीकाप्टर से खतौली (मुजफ्फरनगर) हेलीपैड पर लैंड करेंगे। यहां से सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विवि का शिलान्यास करने पहुंचेंगे। शिलान्यास समारोह एक से ढाई बजे तक चलेगा। 2:30 बजे प्रधानमंत्री खतौली हेलीपैड से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

700 करोड़ की लागत से बनेगा खेल विवि
मेजर ध्यानचंद खेल विवि की स्थापना पर कुल 700 करोड़ का अनुमानित खर्च आएगा। हालांकि, विवि के आधारभूत संरचना पर ही 573 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च होंगे।

 प्रधानमंत्री की सुरक्षा रहेगी अभेद, ड्यूटी चार्ट तैयार

इतनी फोर्स रहेगी तैनात
एडीजी 2
डीआईजी 2
एसएसपी/एसपी 8
एएसपी 14
सीओ 30
इंस्पेक्टर 50
दरोगा 200
कांस्टेबल 800
महिला कांस्टेबल 100
पैरा मिलिट्री तीन कंपनी
पीएसी तीन कंपनी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन लागू

सरधना के सलावा में खेल विवि के शिलान्यास समारोह को लेकर गंगनहर पटरी पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत गाजियाबाद से गंगनहर पटरी पर आने वाले वाहनों को एनएच-58 पर निकाला जाएगा। गंगनहर पटरी पर भोला झाल से लेकर नानू नहर पुल और आगे आने वाले दो पुल पर भी पुलिस टीम तैनात रहेगी, जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल की ओर वाहनों को जाने से रोकेंगी।

ऐसे बनाई जाएगी व्यवस्था
1. गाजियाबाद के मुरादनगर से गंगनहर पटरी से होते हुए खतौली की ओर आने वाले वाहनों को एनएच-58 से होकर मेरठ और खतौली निकाला जाएगा।
2. खतौली से गंगनहर पटरी पर कोई वाहन नहीं आएगा। सभी वाहनों को एनएच-58 से मेरठ की ओर भेजा जाएगा।
3. हेलीपैड पर प्रधानमंत्री को रिसीव करने वाले वीवीआईपी एनएच-58 से स्टैंड की ओर जाने वाली स्लिप रोड से आकर सठंडी चौराहा से बाईं ओर मुड़कर वीवीआईपी पार्किंग स्थल तक आएंगे।
4. कार्यक्रम स्थल आने वाले जन प्रतिनिधि एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे आकर कस्बा दौराला झंडा चीपला रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए दौराला सरधना रोड से गंगनहर पुल (दौराला सरधना मार्ग) से दाहिने मुड़कर अटेरना नहर पुल से गंगनहर पटरी मार्ग पर आएंगे। यहां पर कार पार्किंग स्थल पी-फोर ए पर पहुंचेंगे।
5. अन्य जनपदों से आने वाली खिलाड़ियों की बसें एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे आकर दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए गंगनहर पटरी पर पार्किंग स्थल पी-फोर बी पर पहुंचेंगी।
6. कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले मीडियाकर्मी दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग पी-फोर ए पर जाएंगे।
7. अमरोहा, मुरादाबाद, संभल से आने वाले वाहन एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे गंगनहर पर अटेरना नहर पुल से पार्किंग स्थल पी-फाइव पर आएंगे।
8. बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन, कंकरखेड़ा-सरधना फ्लाईओवर से नानू नहर से पार्किंग पी-फाइव में वाहनों को पार्क करेंगे।
9. मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर से आने वाले वाहन दादरी फ्लाईओवर के नीचे से गांव दादरी कैली होते हुए गंगनहर पर पार्किंग पी-थ्री पार्क होंगे।
10. चौबीसी क्षेत्र, बागपत, शामली व बुढ़ाना से आने वाले वाहनों को सलावा पुलिस चौकी के पास बनाए गए सामान्य पार्किंग स्थल पी-वन में वाहन पार्किंग करनी होगी। यहां से आगे पैदल जाएंगे।
11. सभी पुलिस अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी सलावा चौकी के पास बनाए गए पार्किंग पी-2 में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights