कासगंज में पीएम नरेन्द्र मोदी बोले- जहां डर और माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरप्रदेश के कासगंज के चुनावी दौरे पर थे. कासगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.पीएम खासकर समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए बिना उन पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को परिवारवादी पार्टी की संज्ञा दी और तकरीबन 52 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कुल 21 बार परिवारवादी शब्द का इस्तेमाल किया. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान परिवार वादी शब्द का इस्तेमाल किस तरह से किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो घोर परिवारवादी हैं, उनको भी अब पता चल गया है कि उनकी नैया डूब चुकी है, इसलिए उन्होंने अभी से ईवीएम पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि उन्हें गुंडाराज नहीं चाहिए.अब मैं इन परिवार वादियों से कहना चाहता हूं कि अब आपका डूबना तय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मोदी और योगी को जो प्यार आप दे रहे हैं, उसने परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है. प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि महलों में जिंदगी गुजरने वाले इन परिवारवादी लोगों को जमीनी सच्चाई का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने अपना घर अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन गरीबों की चिंता नहीं की. परिवारवादी शब्द का इस्तेमाल करते हुए पीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने की प्रवृति वाले यह परिवारवादी नहीं चाहते थे कि गरीबों को वैक्सीन लगे और लोक कल्याण की योजनाएं उन तक पहुंचे.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी की जनता को मैं सावधान करना चाहता हूं कि यह परिवारवादी इस ताक में बैठे हैं कि सभी लोक कल्याण की परियोजनाओं पर ताला लगा दें. उन्होंने आगे कहा कि जब चुनाव आया है तो इन परिवारवादियों को विकास याद आने लगा है. प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यूपी में इन परिवार वादियों ने जो माहौल बना दिया था उसके खिलाफ योगीजी ने लड़ाई लड़ी है.
पीएम ने आगे कहा कि इस बार भी इन घोर परिवारवादियों ने घोर माफियाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रधानमंत्री ने अपील किया कि इन को हराने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करें. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब ये घोर परिवारवादी सरकार में रहते थे तो सड़कें नहीं बनती थी, बिजली नहीं आती थी और उन्हीं लोगों का विकास होता था.जो घोर परिवारवादियों का गुणगान करते थे.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि घोर परिवारवादी देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. यही नहीं परिवारवादी नहीं चाहते कि उनके सामने ज्यादा प्रतिभाशाली लोग खड़े हों .जनता से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादी चाहिए या प्रगतिशील सरकार चाहिए.उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग हमारे युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं. अंत में परिवारवादी शब्द का आखिरी बार इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादियों के चलते ही उत्तर प्रदेश का विकास धीमा रहा है.