अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

दशाश्वमेध घाट का प्लेटफार्म अचानक धंसा, गंगा आरती में शामिल महिला श्रद्धालु बाल-बाल बची

वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर शाम को गंगा आरती के दौरान घाट का हिस्सा तेज आवाज के साथ धंस गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते चौकी समेत बिहार निवासी एक महिला गड्ढे में गिर गई। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। आरती के दौरान घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जमा थे। ऊपर की सीढ़ियों से लेकर घाट की मढ़ियों और गंगा के किनारे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी।

श्रद्धालुओं ने बताया कि शाम को गंगा आरती जब समापन की ओर थी और लोग भक्ति भाव में डूबकर आरती देख रहे थे, इसी दौरान बहुत तेज आवाज हुई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक ऊपर के प्लेटफार्म का हिस्सा बैठ गया और चौकी पलट गई।

श्रद्धालुओं ने बताया कि उनको अचानक भूकंप जैसा महसूस हुआ और वह नीचे गिर गए। वहां पर खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे थे। हालांकि जब लोगों को पता चला कि जमीन बैठी है तो राहत की सांस ली।

गंगोत्री सेवा समिति के दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के तुरंत बाद एहतियात बरतते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की गई। जनता ने भी धैर्य दिखाया जिससे कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह मां गंगा की कृपा थी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

विधायक के साथ मौके पर बाबू महाराज,भाजपा नेता पवन शुक्ला,जितेंद्रधर द्विवेदी,दिनेश शंकर दूबे,नरसिंह दास,अरुण चौबे,प्रियांशु तिवारी सहित जोनल अधिकारी संजय तिवारी व नगर निगम के कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights