चुनाव की हार के डर से भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति चुनाव से भाग रहे हैं
सेक्टर डेल्टा टू कार्यरत महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा2 के चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही थी लेकिन बर्खास्त अध्यक्ष अजब सिंह व मनीष भाटी उनके द्वारा पोषित टीम बार बार चुनाव से भाग रही है। क्योकि ऑब्जर्वर नियुक्त होकर चुनाव कमेटी गठित कर चुनाव कार्यक्रम आगे सुचारू रूप से चल रहा है। क्योकि पूर्व में इनके कृत्य ऐसे रहे है कि सेक्टर की जनता इन्हें नकार रही है।
हमने सारे विवाद समाप्त कर व अपनी जो शिकायते थी उन्हें वापिस लेकर चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था लेकिन बर्खास्त अध्यक्ष पूर्व में अपने ग्रुप के नए सदस्य बनाकर गुप् चुप तरीके से अपनी टीम के गले मे फर्जी रूप से माला डालना चाहते थे ।
लेकिन इनका षड्यंत्र सफल नही हुआ और सत्य की विजय हुई जिस पर विपक्षी द्वारा नकली खुशी का इजहार किया कि हम चुनाव का स्वागत करते है और दूसरी तरफ चुनाव को बाधित व रोकने की पूर्ण तैयारी की जा रही है।
पूर्व बर्खास्त उपाध्यक्ष मनीष भाटी द्वारा यह आरोप लगाया है कि हम चुनाव को रोकने के लिए कैविएट दाखिल की है इनको यह ही नही पता कि कैविएट क्या है यह होती क्या है कैविएट यह होती है कि अगर कोई व्यक्ति हमारे विरुद्ध कोई कार्यवाही करता है तो हमे उस सम्बंध में सूचना मिल जाए ।
बर्खास्त अध्यक्ष व उनके सहयोगियों द्वारा पद का मोह छुड़ाए से भी नही छूट रहा है और इनके द्वारा जो कृत्य किये है उनके प्रति सेक्टर के लोगो मे जो आक्रोश है उससे बचने व हार के डर से यह लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे है ।
लेकिन सत्य जीतेगा ओर भरस्टाचारियो से सेक्टर को मुक्ति मिलेगी जल्द चुनाव सम्पन्न होगा ।