ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडाराजनीती
पंकज सिंह कोरोना संक्रमित, नामांकन पत्र लेकर पहुंचे सांसद
नोएडा। नोएडा विधायक पंकज सिंह प्रत्याशी घोषित होने के बाद अगले दिन ही कोरोना संक्रमित हो गए थे और वह होम आइसोलेशन में हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने घर पर ही मंदिर में दर्शन कर नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर किए और ऑनलाइन ही फार्म की औपचारिकताओं को पूरा किया। इसके बाद सांसद डॉ. महेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता पार्टी के अन्य़ कार्यकर्तओं के साथ इस फार्म को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे और नामांकन पत्र जमा कराया। इस नामांकन पत्र को जमा करने के बाद पंकज सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग कर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर उनका आर्शीवाद लिया और अपने चुनावी अभियान को वर्चुअल रूप से प्रारम्भ किया।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी और शहर सीट पर रिकॉर्ड मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी।