तिलपता गांव में सदस्यता अभियान के तहत एवं जनसंपर्क अभियान मैं पंचायत का आयोजन किया गया
तिलपता गांव में संजय भाटी के आवास पर आज 2 दिसंबर को भाजपा द्वारा विशेष सदस्यता अभियान के तहत एवं जनसंपर्क अभियान मैं पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाबा गांधी चिटहरा नेकी और संचालन योगेंद्र भाटी कैलाशपुर ने किया जिसमें ग्राम के सैकड़ों बुजुर्ग और युवा उपस्थित रहे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश परिषद सदस्य रकम सिंह भाटी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग मिस कॉल 7505 403 403 लगाकर भाजपा के सदस्य बने और नए मतदाता बनने का कार्य अंतिम दिशा में है इस अवसर को व्यर्थ नहीं जाने दे अपना कीमती वोट बना करके माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी के हाथों को आने वाला भविष्य में उत्तर प्रदेश में 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं क्योंकि जो कार्य प्रदेश के कर्म योगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने कहे थे वह कार्य पूरे किए हैं माननीय योगी जी ने कहा था कि हम भयमुक्त गड्ढा मुक्त प्रदेश को एक नंबर का प्रदेश बनाएंगे वह कार्य पूरा करके दिखाया है दुनिया के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने देश का गौरव विश्व पटल पर बढ़ाने का काम किया है प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अमित पहलवान ने युवाओं से कहा कि विपक्षी पार्टियां जैसे बसपा सपा जनता को बुमराह करने में लगे हैं जबकि आप जानते हैं कि जब जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार आई है तब तक गुंडागर्दी आई है और जनता की गाड़ी कमाई को इन परिवारों ने जमकर के लूटा है इसलिए क्षेत्र के प्रदेश के हित में देश के हित में केवल राष्ट्र को मजबूत करने वाली पार्टी सिर्फ भाजपा है इसलिए भाजपा को हमें मजबूत बनाना चाहिए गांव के प्रधान सुंदर सिंह एवं बीडीसी मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि हमारा पूरा गांव आने वाले समय में भाजपा का सहयोग करेगा क्योंकि जो अमन चैन भाजपा में स्थापित होता है मैं अन्य दलों में नहीं है क्योंकि यह क्षेत्रीय दल परिवारवाद पर ही टिके हैं इस मौके पर नरेश कौशिक नरेंद्र शर्मा राजकुमार शर्मा योगेंद्र भाटी भाजपा पदाधिकारियों ने गांव के युवाओं से मिस कॉल लगवा करके भाजपा के सदस्य बनाए गए तथा नए मतदाता बनाने का काम किया पंचायत में मोहित भाटी जी कालू भाटी जी पवन अंबावता जी जयवीर पहलवान जी मुकेश पहलवान जी गो सेवक राहुल गुर्जर जी मनीष भाटी संजय जी अशोक जी रवि मास्टर नीतू बीडीसी महेंद्र भाटी अमित कुमार भूपेंद्र भाटी नवीन भाटी राजवीर नेताजी बलवीर नेताजी सही राम बाबा महेश नेता जी योगेश भाटी जी उपस्थित रहे