कानपुर में पान मसाला फैक्ट्री में लगी आग, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट-1 में रहा अफरा तफरी का माहौल
कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल साइड नंबर वन में उस समय हड़कंप मच गया। जब एसएनके पान मसाला की फैक्ट्री के जनरेटर रूम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई।
इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया है। वहीं आग लगने का कारण जनरेटर के इलेक्ट्रॉनिक पैनल में हुए शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर वन में गुटखा फैक्ट्री है। सोमवार सुबह फैक्ट्री के जनरेटर रूम में लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने पानी की बौछार कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने चैन की सांस ली। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि जनरेटर रूम में लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल घटना के कुछ ही देर बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। जिसके बाद फैक्ट्री में काम शुरू हो गया है।