ग्रेटर नोएडाराजनीती

जी एन आई ओ टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण मे माननीय अतिथि श्रीमती अपर्णा यादव के आगमन पर “नारी सशक्तिकरण- आज और कल की नेता” कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 27 मई २०२२ को जी एन आई ओ टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण मे उत्तर प्रदेश में एक सक्रिय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता माननीय अतिथि श्रीमती अपर्णा यादव के आगमन पर “नारी सशक्तिकरण- आज और कल की नेता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी ने आज की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अपर्णा यादव को स्मृति चिन्ह भेट कर की I ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता जी ने श्रीमती अपर्णा यादव के जी एन आई ओ टी ग्रुप के प्रांगण मे आने पर हार्दिक अभिनन्दन किया ,चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी ने नारी सशक्तिकरण के आज के कार्यक्रम मे सभी को सम्बोधित करते हुआ कहा कि नारी तभी सशक्त हो सकती है जब वह मानसिक रूप से सबल हो. महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा प्रमुख आधार है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहां महिलाएं निडर होकर, स्वतंत्र रूप से रह सकें और समान अवसर प्राप्त कर सकें, उन्होंने कहा कि पुरुष समुदाय को अपने कैरियर के लिए महिलाओं का समर्थन एवं प्रोत्साहित करना चाहिए l

प्रिंसिपल जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (GIPS), डॉ सविता मोहन ने माननीय श्रीमती अपर्णा यादव का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यो से प्रभावित होकर सन 2021 मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का फैसला लिया, वर्तमान मे श्रीमती यादव 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के साथ बीजेपी के लिए प्रमुख प्रचारक है I ।डॉ सविता मोहन ने समाज में महिलाओं की वास्तविक स्थिति के बारे में बताया ।उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सम्मान और गौरव मिलना चाहिए।श्रीमती अपर्णा यादव विशेष रूप से महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाली बी-अवेयर नामक एक संस्था चलाती हैं। उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण योगदान दिए है।बी-अवेयर महिलाओं के लिए एक सामाजिक पहल है जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में महिलाओ को जागरूक एवं महिला सुरक्षा पर कानूनों और अधिकारों के बारे में और आत्मरक्षा के लिए प्रयास किया जा रहा है I

श्रीमती अपर्णा यादव ने अपने जीवन के संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में सभी को साझा करते हुए बताया कि संसार में दो शक्तियाँ हैं। एक तलवार है, और अन्य कलम है। अब एक तीसरी शक्ति है, जो दोनों से अधिक शक्तिशाली है,महिलाए लेकिन भारत में महिला सशक्तिकरण अभी भी एक कठिन कार्य और हमें इस तथ्य को स्वीकार करने की आवश्यकता है कि प्राचीन भारत से भारतीय महिलाओं के साथ अलग व्यवहार किया जाता रहा है।एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में न केवल हमारा कर्त्तव्य है बल्कि इन घटनाओ के बारे मे तुरंत सूचित करना एवं आवश्यक कार्रवाई जरूर करे ।

कार्यक्रम के समापन मे जी एन आई ओ टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स से फर्स्ट लेडी श्रीमती सपना गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया I उन्होंने श्रीमती अपर्णा यादव जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जागरूकता टीम का गठन किया गया है । नारी सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मातृ वन्दन, उज्जवला योजना जैसे कार्यक्रम संचालित कर रही है। ऐसी योजनाएं महिलाओं के प्रति भेदभाव को दूर किये जाने में मील का पत्थर साबित होंगी I नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 190 वूमेन पावर, 181 घरेलू हिंसा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस, 108 एम्बुलेंस एवं 102 महिला एवं बच्चों के लिए एम्बुलेंस के बारे में जनप्रतिनिधियों को बताया।

आज के कार्यक्रम मे संस्थान की सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं श्रीमती अपर्णा यादव को नारी सशक्तिकरण पर दिए गए ज्ञान से लाभान्वित होने पर बधाई दी I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights