कामधेनु आरोग्य संस्थान में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन - न्यूज़ इंडिया 9
हरियाणा

कामधेनु आरोग्य संस्थान में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

नूंह / मेवात – गाँव बिस्सर अकबरपुर – हरियाणा
कामधेनु गोधाम में आज सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका विषय था ‘सभी धर्मों में गोमाता की महत्ता एवं स्वदेशी गोवंश का सशक्त राष्ट्र तथा आत्मनिर्भर भारत में योगदान’ । इस अवसर पर गोधाम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. इन्द्रेश कुमार जी, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं मार्गदर्शक,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ,आशीर्वचन हेतु श्रद्धेय श्री स्वामी योग भूषण जी- संस्थापक धर्म योग फाउंडेशन , श्रद्धेय श्री गोस्वामी सुशील महाराज जी – राष्ट्रीय संयोजक भारतीय सर्वधर्म संसद, श्रद्धेय श्री विवेक मुनि जी- अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय महावीर जैन मिशन, शीराज़ कुरेशी जी -एडवोकेट, डॉ. एम.डी.थॉमस जी -Founder Director,IHPS,New Delhi, Smt. Neelam C. Dey, Member, International Sociological Association, Spain, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिलीप सिंह जी- IAS(R) पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त,हरियाणा,चौधरी ज़ाकिर हुसैन जी- पूर्व विधायक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा एवं प्रशासक, हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड, फैज़ मोहम्मद खान जी – संयोजक, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच , सुरेश गुप्ता जी- प्रसिद्ध उद्योगपति,समाजसेवी एवं अध्यक्ष,Rotary Club Midtown Delhi, मंच संचालन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी जी ने किया जिसमें हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए किया गया था इसलिए संस्थान से जुड़े अनेक लोग अपने घर से ही Facebook Live के माध्यम से भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Dr. S.P. Gupta, IAS (R),
संस्थापक, कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान प्रबंधन समिति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights