भारतीय कुर्मी महासभा गौतमबुद्ध नगर” के द्वारा “संगठन विस्तार बैठक” का आयोजन किया गया जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिले में रह रहें कुर्मी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या मे शामिल हुए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट! दिनांक 14 मई 2022 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिलाध्यक्ष गौरव पटेल की अध्यक्षता में भारतीय कुर्मी महासभा, गौतमबुद्ध नगर की बैठक सम्पन्न हुई।
इस सभा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करके पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस सभा में कुर्मी समाज को संगठित करने पर बल दिया गया।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष विकाश कटियार ने किया विकाश कटियार का कहना है की पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है जिसके लिए जल्द ही गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग अलग जगह बैठको का आयोजन किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष मृगंक कुमार ने बताया कि जल्द ही संगठन के द्वारा जल्द ही समाज के सभी प्रतिभावान छात्रों एवं समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष गौरव पटेल ने उपस्थित सभी समाज सेवियों के साथ महासभा की कार्य गतिविधियों एवं संगठन विस्तार को लेकर गहन विचार विमर्श किया। इस दौरान जिले में महासभा को सशक्त बनाने हेतु विशेष रणनीति तैयार बनाई गई। जिसको आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से लागू किया जाएगा.
बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान करते हुए भारतीय कुर्मी महासभा गौतमबुद्ध नगर के द्वारा संचालित आगामी सभी प्रकार के कार्यक्रमों की गतिविधियों में तन – मन – धन से सहभाग एवं सहयोग करने का संकल्प दोहराया।
बैठक के दौरान गौरव पटेल, विकाश कटियार, मृगांक कुमार, प्रमोद, अजीत पटेल, रजनीश कुमार, विजय कुमार, अंशुल गंगवार, रोहित सचान, अतुल पटेल, प्रवीण, अभिषेक पटेल, सौरभ सचान, श्रीकांत पटेल, रविनेश राज, सौरभ पटेल, सतीश कटियार, आशीष सिंह, विकास सिंह कटियार, अभिषेक सिंह एवं कई गणमान्य सदस्य उपस्थिति रहे।