ग्रेटर नोएडा
कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के आदेश दिये
जेलर जे पी तिवारी ने बताया की शासन के आदेश संख्या-606/22-4-2022, दिनांक 01.05.2022 द्वारा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की 100 दिन की कार्ययाजना के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से टीम गठित कराकर कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के आदेश दिये गये हैं। उक्त आदेशों के क्रम में जिला कारागार गौतमबुधनगर पर दैनिक रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, जिसमें आवश्यकतानुसार बंदियों के खून की जॉच, ई०सी०जी०, एक्सरे, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेसर इत्यादि जाँचे की जा रही है तथा उपचार संस्तुत किया जा रहा है। अब तक कुल 2380 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है। आज दिनांक- 14.06.2022 को 128 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया।