गाली का विरोध करना पड़ा महंगा, एयरफोर्स कर्मी और उसके भाई पर हमला
गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम में गाली-गलौच का विरोध करने पर स्कूटी सवार दो लोगों ने हमला कर दिया। इसी दौरान गाड़ी से आए दो अज्ञात लोगों ने भी पीड़ित भाइयों से मारपीट की। लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गोविंदपुरम के ओम शंतिपुरम निवासी मोहित चौधरी का कहना है कि उनका भाई रोबिन एयरफोर्स में है। 22 अक्तूबर की रात करीब सवा आठ बजे वह रोबिन के साथ स्कूटी से जा रहे थे। तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने गोविंदपुरम स्थित जिम के सामने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान एप गाड़ी आई, जिसमें से उतरे दो अज्ञात लोगों ने भी उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत दी। पीड़ित के मुताबिक हमला करने वालों में दो व्.क्ति धर्मेश चौधरी निवासी सदरपुर तथा हर्ष चौधरी निवासी रामबाग गोविंदपुरम थे। एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि शिकायत के आधार पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।