उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

ओपी राजभर ने दी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- एसी कमरे से निकलकर लोगों के बीच भी जाएं

मऊ: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आगामी नगर निकाय और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का पूर्वांचल क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की. जिसमें नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर तंज कसने के साथ ही अपने सहयोगी पार्टी समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी मंच से ही नसीहत दे डाली.

अखिलेश को दी कार्यकर्ताओं के बीच जाने की नसीहत 

ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को एसी की हवा लग गई है. इस पर मीडिया के लोगों ने जब उनसे प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को भी अपने कार्यकर्ताओं के बीच आना चाहिए और अपने पार्टी के नेताओं से आकर मुलाकात करना चाहिए. राजभर ने कहा कि मैं जब अखिलेश यादव से मिलूंगा तो उनसे कहूंगा कि आप निकालिए और कार्यकर्ताओं से मिलिए.

राशन कार्ड के मुद्दे पर कही ये बात

राशन कार्ड वाले मुद्दे पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह सब चुनावी मुद्दा था अब चुनाव खत्म हो गया है, अब आप देखिएगा जब चुनाव नजदीक आएगा तो पहले महिलाओं के नाम से राशन कार्ड बनवाया गया था. अब नौजवानों के नाम पर राशन कार्ड देंगे. साथ ही किसान सम्मान योजना का वसूली कर रहे हैं. चुनाव के करीब आते ही उसे बाद में बढ़ाकर देने लगेंगे.

पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने पर दी प्रतिक्रिया

पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने वाले मुद्दे पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एक सौ के ऊपर रेट पहुंचा कर 5 रुपये या रुपये और 9 रुपये घटा दिया तो क्या कर दिया. यह तो वही बात हो गई कि जनता की धोती खोलकर सिर पर बांध देना यह बीजेपी वाले खूब अच्छी तरह जानते हैं. पहले दाम बढ़ाकर पैसा इकट्ठा कर लिया. अगर घटना था तो पुराने 70 रुपये वाले रेट के आसपास क्यों नहीं पेट्रोल का दाम कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights