अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली, पिकअप से गोवंश लेकर बिहार की ओर जा रहे थे तस्कर

तमकुहीराज। बिहार बाॅर्डर से होने वाली पशु तस्करी थम नहीं रही है। कई जिलों में पुलिस के सुरक्षा किले को भेदकर पशु तस्कर आसानी से कुशीनगर जिले में पहुंच जा रहे हैं। मंगलवार की भोर में बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास बाइक सवार दो पशु तस्करों से पुलिस की आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। दोनों तस्करों के पैरों में गोली लगी। उनको गिरफ्तार करके पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर तरयासुजान थानाध्यक्ष आरके सिंह, खड्डा एसएचओ अमित शर्मा, पडरौना सदर कोतवाल राजप्रकाश सिंह, जटहां बाजार राजुकमार बरवार, स्वाॅट प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला की टीम के साथ बिहार सीमा से सटे बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए दोनों के पैरों में गोली मारकर काबू किया। इसके बाद पुलिस उनको सीएचसी तमकुहीराज ले गई, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान आरोपी पडरौना कोतवाली निवासी बसैया बनबीरपुर जंगल निवासी शेरू उर्फ़ हसनात अली और इसी गांव के निवासी मुशर्रफ के रूप में हुई। शेरू उर्फ हसनात के दाहिने और मुशर्रफ के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों के खिलाफ कसया थाने में पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज था। इस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचा, दो मोबाइल और दो कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights