मिजोरम में बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तार
मिजोरम पुलिस ने आइजोल जिले से 2.76 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 13.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मिजोरम पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 11:45 बजे आइजोल जिले में जोनुआम पुलिस चौकी पर MZU रोड के किनारे 22 काले पॉलीथिन बरामद की गई। जांच करने पर 2.76 किलोग्राम वजन की हेरोइन के कुल 215 साबुन मिले बरामद किए गए।
वहीं, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने 2,400 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों की बरामदगी के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि विस्फोटक म्यांमार सरकार के खिलाफ लड़ रहे एक समूह के लिए बनाए गए थे। जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि लालरिंगसंगा को सोमवार को आइजोल से गिरफ्तार किया गया।
मामला 21 जनवरी को मिजोरम के टीपा का है। यहां एक वाहन से 2,421 किलोग्राम विस्फोटक, 1,000 डेटोनेटर, 4,500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज तार, 73,500 रुपये तथा 9.35 लाख से अधिक म्यांमार की मुद्रा क्यात बरामद की गई थी। यह खेप म्यांमार के संगठन के लिए थी।