भाकियू की दूसरे दिन धरने पर पंचायत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे की गई - न्यूज़ इंडिया 9
ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

भाकियू की दूसरे दिन धरने पर पंचायत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे की गई

आज भारतीय किसान यूनियन के ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे दूसरे दिन धरने पर पंचायत की गई जिसकी अध्यक्षता सो रतन सिंह एवं संचालन अनित कसाना ने किया लाल यादव ने कहा नोएडा प्राधिकरण किसानों के साथ अन्य कर रहा है किसी भी गांव की आबादी का कोई निस्तारण नहीं हुआ और ना ही किसानों को 64.7% का मुआवजा एवं किसान कोट के प्लॉट नहीं दे रहा है रॉबिन नागर ने कहा तीनों प्राधिकरण को आबादी का निरस्तरण तुरंत कर देना चाहिए और गौतम बुद्ध नगर के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी जब तक आंदोलन चलता रहेगा इस मौके पर बेली भाटी अरविंद लोहिया समय वीर सिंह योगेश रविंद्र राकेश सुरेंद्र सिंह यादव मेघराज सिंह शादी राम प्रधान दीन मोहम्मद कैलाश खटाना सतबीर वाजिदपुर महेश भाटी अजय बैरागी नीरज सिंह ताराचंद देवी राम पवन नगर अनुज प्रधान नरेंद्र सिंह धनुराम नगर रामवीर सिंह गिराज सिंह सुरेंद्र नागर धर्मपाल सिंह हरेंद्र नागर राजपाल सिंह जीतराम मदनपाल विनोद शर्मा तुषार शर्मा विजेंद्री ओमवती हरदेवी गायत्री अनीता ललिता देवी सोनवती गुड्डी कुसुम अमित भाटी सचिन नगर अमित खुदा मोनू चौधरी वीरपाल सिंह प्रेम सागर योगेश शर्मा संदीप खटाना सुंदर खटाना सुनील प्रधान राजीव मलिक राजीव प्रधान आदि सैकड़ो किस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button