नारी शक्ति को समर्पित “नवरात्र” के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा #मिशन शक्ति# के अन्तर्गत चलाये जा रहे #नौ दिवसीय जागरूकता अभियान
नारी शक्ति को समर्पित “नवरात्र” के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा #मिशन शक्ति# के अन्तर्गत चलाये जा रहे #नौ दिवसीय जागरूकता अभियान जिला गौतम बुध नगर# में आज महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर 45, नोएडा, जिला अध्यक्ष रेनू वाला शर्मा की अध्यक्षता एवं नोएडा महानगर की अध्यक्ष, कविता सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ । रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं को उनके अधिकार और सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ लेना है एवं औरों को भी जागरूक करना है।कविता सिंह ने सोशल मीडिया के द्वारा हो रहे फ्रॉड के बारे में जागरूक किया एवं शिक्षा का महत्व भी बताया ।पुलिस कर्मी अंतिम चौधरी ने महिलाओं और बच्चियों को स्कूल कॉलेज आते जाते समय कोई पीछा कर रहा है, या छेड़ रहा है, आपको तुरंत ,परिवारजन, शिक्षको, आसपास को बताए, जरूरत पड़े तो पुलिस की सहायता के लिए हेल्प लाइन 112, 181 और 1090 डायल करे । पुलिस हमेशा आप की मदद के लिए तत्पर है ।