नाले में मिला मृतक का सिर
चंडीगढ़। पत्नी से अवैध संबंधों का पता लगने पर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को पहले शराब पिलाई। जब वह बेसुध हो गया तो उसकी हत्या कर दी। शव को खुर्द बुर्द करने के लिए उसके टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए। पुलिस ने रविवार को नाले में से मृतक का सिर बरामद किया है। बाकी शरीर की तलाश की जा रही है। आरोपी अजय राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम राकेश कुमार था।
थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि मुकेशन कुमार ने 25 फरवरी को अपने भाई राकेश कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने अजय राम, उसकी बेटी प्रिया कुमारी और लड़के पर राकेश की हत्या करने का शक जताया था।
पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अजय राम को हिरासत में लिया। पूछताछ में अजय राम ने बताया कि उसकी पत्नी के राकेश के साथ अवैध संबंध थे, जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। 25 फरवरी को उसने राकशे के साथ खूब शराब पी। जब राकेश बेसुध हो गया तो उसने तेजधार हथियार से उसका कत्ल कर दिया।