ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

योगी जी के 6 साल और मोदी जी के 9 साल पूरे होने और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सद्बुद्धि देने हेतु हवन एवं यज्ञ का आयोजन गोल्फ लिंक-1 कॉलोनी ओमेगा-1 में रहने वाले निवासियों ने किया

एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार और इनके मंत्री योगी जी के 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे उत्सव मना रहे है।इनके नेता हर जिले में जाकर अपनी उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं, वही दूसरी ओर RWA गोल्फ लिंक – 1, सेक्टर ओमेगा -1 ग्रेटर नोएडा व इस कॉलोनी में रहने वाले सभी निवासी एक जायज और उचित मांग को लेकर आपके माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को याद दिलाना चाहतें हैं कि 5 जून 1997 को एक MoU ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने साइन किया था जिसमें यह तय हुआ था कि वर्ष 2011 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कॉलोनी को OC जारी करने के बाद वर्ष 2012 के बाद से कालोनी में मेंटेनेंस कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किया जाना था l लेकिन यह बहुत दुखद है कि लगभग 12 साल बीत जाने के बाद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मेंटेनेंस का अधिग्रहण नहीं लिया है।

 

2017 में जब पहली बार योगी जी की सरकार बनी थी तब कॉलोनी के निवासियों में गहरी खुशी थी और सभी इस बात से आश्वस्त थे कि योगी जी के नेतृत्व में जो नई सरकार बनी है इससे कॉलोनी की 2012 से लंबित मेंटेनेंस अधिग्रहण की समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा। 2017 में लोकप्रिय विधायक तेजपाल नागर जी और सांसद महेश शर्मा जी ने भी कॉलोनी का दौरा किया था। दोनों के द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जल्द समस्या के निस्तारण हेतु पत्र भी लिखा गया था।उसके बाद 2021 में माननीय तेजपाल नागर जी के द्वारा फिर से ना केवल पत्र लिखा गया बल्कि उन्होंने स्वयं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र सौंपा था। इस विषय में 2021 में प्रधानमंत्री कार्यालय से चीफ सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश को भी पत्र लिखा गया।अभी पिछले महीने फरवरी 2023 में आरडब्ल्यूए के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी और औधोगिक विकास मंत्री नंदी जी को भी पत्र दिया गया है कि जल्द से जल्द कॉलोनी की समस्या का समाधान किया जाए लेकिन बेहद दुखद है कि मोदी जी के 9 साल और योगी जी के 6 साल बीत जाने के बाद भी डबल इंजन की सरकार में 2012 से लंबित मेंटेनेंस अधिग्रहण की समस्या का समाधान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा नहीं किया है

 

इस विषय में कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में आरडब्लूए अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हुई है।लेकिन आश्वाशन के अलावा कोई जमीनी कार्यवाही नहीं हुई है।

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा मेंटेनेंस का अधिग्रहण में देरी होने की वजह से हजारों निवासी बदहाल स्थिति में रहने को मजबूर हैं।सड़क,सीवर और पार्क की हालत गंभीर हो चुकी है। आज जब भारत सरकार विश्व जल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में यूनाइटेड नेशन न्यूयॉर्क में जाकर हर घर जल अभियान के गुणगान कर रहे हैं,वहीं ग्रेटर नोएडा के Golf Link 1 colony को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गंगा जल का कनेक्शन भी नहीं दिया है।इस कालोनी के बगल में Expo Mart में अभी कुछ माह पूर्व इंडिया वाटर वीक का आयोजन किया गया था।इसे कहते हैं दिया तले अंधेरा।प्राधिकरण की नाक के नीचे एक रेजिडेंशियल कालोनी धीरे धीरे कमर्शियल बन रही है।बड़े बड़े भू माफियाओं की नजर Golf Link 1 कालोनी के उपर है और मूल निवासी परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है।

 

महोदय, आर डब्लू ए गोल्फ लिंक -1 द्वारा प्राधिकरण से लगातार पत्राचार, धरना-प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के 12 वर्षो बाद भी अभी तक प्राधिकरण ने कुछ नहीं किया है l
यहां रहने वाले भूतपूर्व सैनिक,रिटायर्ड अधिकारी और व्यापारी आपके माध्यम से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पूछना चाहते है कि क्या जीवन भर देश की सेवा करने के बाद भी उन्हें चैन से जीने का हक नहीं है ?
क्या पेय जल, सड़क, सीवर भी उत्तर प्रदेश सरकार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सैनिकों और आम नागरिकों को मुहैया नहीं करा सकती ?

 

चूंकि उपरोक्त विषयों पर लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उसके अधिकारियों से बात की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।इसलिए यहां के नागरिकों में गहरा आक्रोश है जिसे प्रकट करने के लिए आज दिनांक 26 मार्च 2023 को सभी नागरिक यहां कॉलोनी में एकत्रित हुए हैं और आंशिक प्रदर्शन के साथ साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु हवन और यज्ञ किया गया और ईश्वर से प्रार्थना करी कि जल्द से जल्द सरकार 12 साल से लंबित समस्याओं का संज्ञान ले और जल्द इसका निस्तारण कराए।नही तो क्या फर्क हुआ इस सरकार में और पुरानी सरकारों मे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights