अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

Delhi Metro में अब इश्क फरमाते नजर आया कपल, Viral Video पर लोगों का रहा ये रिएक्शन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो लगातार सुर्खियों में रहता है। यहां पर आए दिन कोई-न-कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी सीट को लेकर झगड़े की तो कभी फिल्मी गाने पर रील बनाते लोगों की। अब यहां का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को रोमांस करते देखा जा रहा है।

वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है। इसमें एक कपल दरवाजे के पास खड़ा है और एक-दूसरे से चिपक रहे हैं। वहीं उसके पीछे खड़े किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर डालते ही, वीडियो देखते-ही-देखते वायरल हो गया। इस पर यूजर्स भी जमकर अपना रिएक्शन दर्ज करवा रहे हैं।

यूजर्स के रहे ये रिएक्शन

एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते लिखा- आशिकी-ए-दिल्ली। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो…आशिकी के लिए उचित स्थान। वहीं एक और शख्स ने लिखा- मेट्रो में फिर दिखा आशिकी का जुनून। वहीं कई यूजर ने अपना गुस्सा भी दर्ज करा रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि इस तरह की हरकतें करनेवाले लोग कहां से आते हैं।

डीएमआरसी ने दी थी चेतावनी

बता दें, हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो में आपत्तिजनक स्थिति को लेकर डीएमआरसी ने चेतावनी भी जारी की थी। डीएमआरसी के प्रमुख ने कहा था कि अगर किसी भी यात्री को मेट्रो के अंदर या परिसर में आपत्तिजनक हरकत करते दिखता है तो वह वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी या मेट्रो प्रशासन को इसकी सूचना दें। उनका कहना था कि मेट्रो को बेहतर परिवहन बनाने के लिए आम नागरिकों की मदद की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights