अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडा
कंपनी से कपड़े चुराने के आरोप में नोएडा पुलिस ने दो को धरा
नोएडा। फेज-2 स्थित कंपनी से ट्रक चालक ने कंपनी कर्मचारी की मदद से 50 पैक पीस कपड़े चोरी कर लिए। कंपनी प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने शनिवार रात दोनों आरोपियों को चोरी के माल सहित पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार सेक्टर-88 में अनुभव एप्रैल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इस कंपनी में रेडिमेड कपड़े बनते हैं। कंपनी के जनरल मैनेजर ने शनिवार को पुलिस से शिकायत की थी कि ट्रक चालक मकसूद ने उनकी कंपनी के पैकिंग इंचार्ज सुनील कुमार के साथ मिलकर कंपनी से 50 पैक पीस कपड़े चोरी कर लिए। पुलिस ने शनिवार रात नया गांव ट्रक चालक मकसूद और बरौला निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंपनी से चोरी का माल बरामद हुआ है।