नोएडा के श्रीकांत की जमानत अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई, जानिए पूरी खबर
नोएडा। श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट देने के लिए न्यायालय से दो दिन का और समय मांगा है। न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दो सितंबर तय की है।
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील भाटी ने बताया कि श्रीकांत त्यागी के प्रकरण में बुधवार को सूरजपुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का और समय न्यायालय से मांगा था, जिस पर न्यायालय ने पुलिस को दो दिन का समय दिया है और अब इस मामले में अगली सुनवाई दो सितंबर को होगी। उन्होंने पुलिस द्वारा रिपोर्ट न देने पर नाराजगी जताई।
महिला से अभद्रता और गैंगस्टर के मामले में श्रीकांत त्यागी नौ अगस्त से गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है। इस मामले में पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से आठ को जमानत मिल चुकी है। श्रीकांत त्यागी और उसके कार चालक राहुल पर गैंगस्टर लगने की वजह से दोनों की अभी तक जमानत नहीं हो सकी है। गैंगस्टर के मामले में ही उनकी जमानत पर फैसला होना है। अन्य सभी तीनों मुकदमों में उनकी भी जमानत हो चुकी है।