खेलमनोरंजन

नो बॉल-वाइड पर लगानी होगी लगाम नहीं तो मिलेगा नया कप्तान, बॉलर्स को दिया कप्तान Dhoni ने अल्टीमेटम

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच जारी है जिसमें फैन्स को एक बार फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. सोमवार को सीएसके की टीम ने 1426 दिन बाद चेपॉक के मैदान पर वापसी की और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को 12 रन से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की.

धोनी ने गेंदबाजों को दी सख्त चेतावनी

सीएसके की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 20 ओवर्स में 205 रन ही बना सकी और मैच हार गई. सीएसके की टीम ने भले ही मैच को जीत लिया हो लेकिन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाजों से काफी नाराज दिखे. धोनी ने गेंदबाजों की ओर से दिये गये नो बॉल और वाइड पर नाराजगी जताते हुए साफ कर दिया कि अगर वो ऐसा करना जारी रखेंगे तो उन्हें किसी दूसरे कप्तान के नेतृत्व में खेलना होगा.

पिच को देखकर हैरान दिखे धोनी

मैच के बाद धोनी को जब प्रेंजेटेशन पर बात करने के लिये बुलाया गया तो उन्होंने कहा,’यह काफी शानदार मैच था. यहां पर आने से पहले जो हमारे मन में एक सवाल था वो पिच को लेकर था कि ये कैसे काम कर रहा होगा क्योंकि हमने बहुत लंबे समय से यहां कोई मैच नहीं खेला और न ही प्रैक्टिस की थी. हालांकि मैं पिच को लेकर हैरान था क्योंकि यहां पर दोनों ही टीमों ने खूब सारे रन बनाये.’

सिर्फ एक और वॉर्निंग फिर कह दूंगा अलविदा

इसके बाद जब धोनी से टीम की गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया तो सीएसके के कप्तान ने माना कि उनके बॉलर्स युवा हैं लेकिन उन्हें सुधार करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाजों को सुधार की जरूरत है और उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी. जब हमें रन बचाने तो हमेशा विपक्षी टीम के बॉलर्स पर नजर रखनी चाहिए कि वो किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं और कैसे परिस्थितियों का फायदा उठा रहे हैं. हम बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा गेंद फेंक रहे हैं और अतिरिक्त रन तो दे ही रहे हैं. अगर वो नहीं चाहते कि वो किसी और कप्तान के अंडर खेलें तो उन्हें कोई भी नो बॉल या वाइड गेंद डालने से बचना होगा. मैं एक और वॉर्निंग दूंगा जिसे नहीं सुनते हैं तो मैं बस चला जाउंगा.’

लखनऊ के खिलाफ 18 रन दिए एक्सट्रा

उल्लेखनीय है कि लखनऊ के खिलाफ खेले गये इस मैच में सीएसके के बॉलर्स ने 18 रन अतिरिक्त के रूप में दिये जिसके चलते मैच इतना करीब पहुंचा. सीएसके के बॉलर्स ने इस दौरान 13 वाइड, 3 नो बॉल और 2 लेग बाय के रन दिये. सीएसके के लिये तुषार देषपांडे ने ही तीनों नो बॉल फेंकी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights