संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बस्ती। नगर पंचायत बभनान के वार्ड महागौरीनगर में लगभग विवाहिता का शव छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटका पाया गया। मृतका के पिता ने बेटी की ससुराल के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का शक जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति समेत चार पर दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
गौर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत बभनान के बाबा बागेश्वर नगर निवासी सूरज लाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उन्होंने अपनी पुत्री साक्षी (20) का विवाह 22 अप्रैल 2022 को बभनान के महागौरी वार्ड निवासी राधेश्याम कमलापुरी के पुत्र के रूबल कमलापुरी के साथ की थी। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी पुत्री का शव दुपट्टे के सहारे कुंडे से लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि पहले तो उनकी पुत्री का दांपत्य जीवन कुछ दिन ठीक से बीता, पर बाद में ससुराल के लोगों ने दहेज में 10 बिस्सा जमीन की मांग करते हुए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। उनकी पुत्री अपनी मां को फोन पर आए दिन इसकी जानकारी देती थी। शनिवार को जब उसकी मौत की सूचना मिली तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतका के पिता ने लिखा है कि उन्हें आशंका है कि दहेज के लिए ही उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने पति रूबल कमलापुरी, ससुर राधेश्याम कमलापुरी, जेठ दीपक सहित जेठानी के ऊपर दहेज हत्या का केस दर्ज मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने भी मौके का मुआयना कर पीड़ित का बयान दर्ज किया व साक्ष्य जुटाए। प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।