झपटमारी की नई तरकीब: दिल्ली में पुलिस को कॉल करने के लिए मांगा मोबाइल, ले उड़े बदमाश
पूर्वी दिल्ली। न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाश ने मोबाइल झपटने के लिए अलग ही पैंतरा अपनाया। बिरयानी खरीद रहे युवक से पुलिस को कॉल करने के लिए बदमाश ने मोबाइल मांगा और लेकर चंपत हो गया। अंकित तिवारी की शिकायत पर न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने झपटमारी की धारा में प्राथमिकी की है।
बदमाश की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अंकित तिवारी अपने परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर चौथा पुश्ता पर रहता है। वह दुकान से बिरयानी खरीद रहा था, तभी एक अंजान शख्स उसके पास आया और युवक से कहा कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है।
उसने युवक से पुलिस को वारदात की सूचना देने के लिए मोबाइल मांगा, युवक उसके झांसे में आ गया और शख्स को मोबाइल दे दिया। वह पुलिस को कॉल करने का बहाना बनाने लगा और दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर पहले से खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। पीड़ित ने उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।