ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडा
न्यू अशोक नगर निवासी युवती की संदिग्ध हालात में छत से गिरकर मौत
नोएडा। न्यू अशोक नगर निवासी 29 वर्षीय युवती सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान की छत से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल युवती को परिजनों ने नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
न्यू अशोक नगर दिल्ली में रहने वाली 29 वर्षीय मोनिका सोमवार सुबह अपने मकान की छत पर थी। इसी दौरान युवती संदिग्ध परिस्थितियों में दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सेक्टर-27 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची सेक्टर-20 थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेक्टर-20 थाने की पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस करेगी।