नई दिल्ली। राजपार्क इलाके में आपसी विवाद में पड़ोसी युवक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने बीच-बचाव में आए उसके दोस्त को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं, आरोपी के भाई ने भी पीड़ितों पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घायलों की पहचान टी ब्लॉक मंगोलपुरी निवासी विकास, आर ब्लॉक निवासी वासु और आर ब्लॉक निवासी विकास के रूप में हुई है।
वासु ने बताया कि वह टिकरी बॉर्डर पर प्लास्टिक स्क्रैप का काम करता है। 16 जनवरी को वह आर ब्लॉक के पास अपने दोस्त विकास के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान आर ब्लॉक का रहने वाला अमन गली से बाहर निकला। विकास को देखते ही वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा। अमन ने विकास पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। उधर, आरोपी अमन के भाई विशाल ने भी विकास पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।