नवरात्रा सेवक दल ने स्वतंत्रता दिवस को स्लम बस्तियों के परिवारों और बच्चों के साथ मनाया
आज नवरात्रा सेवक दल ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को स्लम बस्तियों के परिवारों और बच्चों के साथ मनाया।और देश की मुहिम ‘हर घर तिरंगा’ के तहत तिरंगा, मिठाई बाटे,और बहुत सारी खुशियां बाटी और उन सभी को भी देश की मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया।
हर देशवासी आजादी के जश्न में डूबा नजर आ रहा है। इसी की एक झलक जुग्गी झोपड़ी की में देखने को मिली। नवरात्रा सेवक दल की टीम ने जुग्गी झोपड़ी तबके में जाकर उनको स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया वहा जाकर लोगो का उत्साहवर्धन किया और देशभक्ति के गानों के साथ उनको भी राष्टीय उत्सव होने का छोटा सा प्रयास किया। वहीं उनके साथ छोटे छोटे बच्चे भी ऱाष्ट्रीय ध्वज को बड़ी शान से फहराते नजर आए। साथ ही बच्चो के साथ राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों को उदघोष किया गया और उनके फरमाइश के गानों पर डांस कराया।
उसके बाद बच्चो और बड़ो को मिठाई के साथ तिरंगे वितरित किए गए जिससे की सभी परिवारों के घर तिरंगे लहरा सके।
इस कार्यक्रम में मनीष कुमार अवस्थी,पूर्ति अवस्थी,कविता,विवेक,कविंद्र,जय, आदि लोग ने राष्ट्र के प्रति सेवा में योगदान दिया।